श्री मारोती स*श्री मारोती स्वामी देवस्थान (पुराना मंदिर) भिलगाव, में श्रीराम दरबार स्थापना दिवस भिलगाव के नागरिको ने उत्साह से मनाया
आज दिनांक 11 .1.2025 के दिन शनिवार पौष महिना शुक्लपक्ष द्वादशी तिथी को भीलगाव में श्री मारुती स्वामी देवस्थान पुराना मंदिर मे श्रीराम लल्ला के स्थापना दिवस को भीलगाव के नागरिको ने बडे ही धूम धाम से मनाया इसी दिन आयोध्या मे श्रीराम लल्ला भगवान का स्थापना दिन 22. 1. 2024 मे संपन्न हुआ था। पुरे भारत वर्ष मे दीपोत्सव त्योहार मनाया गया था, ठीक उसी प्रकार भिलगाव वासीयों ने बड़े हर्षौ उल्हास से प्रथम वर्ष 2025 को जनवरी महीने की 11
तारीख को प्रभू श्रीराम का स्थापना दिवस मनाया है, विशेष तोर पर शारदा महिला भजन मंडल द्वारा भजन का आयोजन किया गया,एवम प्रभु श्रीराम का अभिषेक पूजा तथा सुंदरकांड पाठ किया गया। जिसमे आयोजक प्रवीन त्रिवेदी श्री संजीत सनी श्री मनोज कुमार श्री नीलेश माकडे श्री रामेश्वर जी फालके श्री प्रशांत नायडू श्री धनंजय सिह श्री आकाश माकडे श्री जगदीश कुकडे दीपक वंजारी श्री राम भरोस महतो महिला भजन मंडल से श्रीमति शीतल त्रिवेदी श्रीमति कंचन कुमारी श्रीमति पुष्पा सिंह श्रीमति आर्या भारद्वाज श्रीमति महालक्ष्मी बंका सौ. सरस्वती पोटभरे सौ. इंदुबाई कुकडे निशा कुमारी श्रीमति चंदा मोहन माकडे गायत्री सिह दुर्गा माकडे सरिता प्रगट अनिमा राणा सुनीता कुकडे ज्योति कुकडे आशा कुकडे कला माकडे कल्पना माकडे प्रवता बोन्डे व अन्य भक्त जनों ने बढ़ चढ़कर उत्सव मनाएं।