नागपूर शहर काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंग जी को श्रध्दांजली दि गई
सच कि ललकार न्युज
पत्रकार प्रिया कऱ्हाडे
नागपूर अल्पसंख्यक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वसीम खान के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० डॉ. मनमोह सिंग जी को सी.ए रोड दोसर भवन चौक में वरिष्ठ नेता एवं पदाधिका की उपस्थिति में पदाधिकारियों द्वारा कैंडल जलाकर एवं पुष्प माला अर्पण कर के श्रद्धांजलि दी गई ,नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम ख़ान ने डॉ.मनमोहन सिंग के लिए ईश्वर से प्राथना कि और डॉ.मनमोहन सिंग जैसे प्रधानमंत्री फिर से भारत देश को मिले यह दुवा मांगी इस अवसर पर कॉग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष. प्रा०दिनेश बाना बकोड़े,ब्लॉक अध्यक्ष प्रा. गोपाल पट्टम शहर वाहतुक अध्यक्ष रवि गाड़गे पाटिल शहर उपाध्यक्ष. अशीष दिक्षित, राजा काका,पूर्व नगरसेवक जुल्फेकार भुट्ट संघठन सचिव. अब्दुल नाजू भाई ,अल्पसांख्यक उपाध्यक्ष आसिफ़ शेख,शहर सचिव गज्जफर भाई, हाजी सफ़र,इमरान भाई, वहिद भाई,मोहित पखाले,अली,सितीज साखरे
रेहान अंसारी, बाबा भाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी पदाधिकारि सामुहिक रूप प्रार्थना करके; दुआ करके, डॉ. मनमोहन सिंग जी की आत्मा को शांती हेतु पाठ किया।