प्रागतिक रिपब्लिकन आघाडी द्वारा आयोजित “संविधान व लोकतंत्र बचाव सभा” का आयोजन रविवार दिनांक 13 ऑक्टोबर को इन्दौरा स्थित नामान्तर शहीद स्मारक के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से किया गया था
संविधान व लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु सेक्युलर ताकतों ने एकजुट होने की आवश्यकता की अपील सभी वक्ताओ ने पुरजोर तरीके से रखी
सभा की अध्यक्षता मा.दिनेश अंडरसहारे ने की।सभा के प्रमुख अतिथि मा.विनायक जामगड़े, प्रमुख वक्ता के रूप में मा.संजय मनवर(उमरेड),मा.कॉमरेड पी.एन भेले,मा छायाताई खोब्रागडे,मा.जीतू खान(अमरावती),मा.संजय चोपड़े(बुलढाणा),मा.पंकज गजभिये वक्ता के रूप में उपस्थित थे
सभा की प्रस्तावना रत्नमाला गणवीर,संचालन आशीष मेश्राम,आभार सचिन वरधे ने व्यक्त किया
सभा मे महिलाओं की उपस्थिति व समता सैनिक दल के अनुसाशन विशेष उपलब्धि थी
सभा का आयोजन आरपीआय-सेक्युलर,SSD, लेबर फ्रंट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था
सभा को सफल बनाने हेतु मा.लालूरामजी साहू, निमिषा डोंगरे,सुशीला खांडेकर,कमलेश साहू,दिपक वालदे,शैलेश बावणे,मनोज गजभिये, शैलेश बेहेरे,साहिल वरधे,जीजाबाई खण्डारे,माया गजभिये,दीपिका गजभिये,संजय अंडरसहारे,राकेश गणवीर,अमर सूर्यवंशी,अशोक सहारे इत्यादि कार्यकर्ताओ ने परिश्रम किया

“संविधान व लोकतंत्र बचाव सभा

प्रागतिक रिपब्लिकन आघाडी द्वारा आयोजित “संविधान व लोकतंत्र बचाव सभा
